Breaking News
Mandi News

Himachal: चन्द्रशेखर ने भ्राड़ी में नवाजे सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेता।

सरकाघाट। विधायक धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र चन्द्रशेखर ठाकुर बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भ्राड़ी (सज्याओ-पिपलू) में जिला स्तरीय अंडर-19 छात्र व छात्राओं की सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। इस अवसर पर अपने संबोधन में चन्द्रशेखर ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों को अपनी संस्कृति को समझने  एवं  जुड़े रहने का अवसर मिलता है व बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती  है वहीं  मानसिक और बौद्धिक विकास में सहायक हैं। प्रतियोगिताएं बच्चों की छुपी प्रतिभा को सामने लाने और निखारने में मददगार हैं। उन्होेंने प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए पूरी लग्न से जुटने को प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने युवाओं से नशे की प्रवृत्ति से बचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व सशक्त युवा ही सशक्त राष्ट्र के निर्माण कर सकते हैं।

विधायक चन्द्रशेखर ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। उन्होंने खेल मैदान के विस्तार और स्कूल का मंच बनवाने हेतू 20 लाख रूपये की राशि दी। इससे पहले भी विधायक इस कार्य के लिए 15 लाख की राशि दे चुके हैं। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकल गान  में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल ने तृतीय स्थान हासिल किया। शास्त्रीय संगीय  में केजीआरपी नेरचौक ने प्रथम स्थान जबकि  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जड़ोल ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समूह गान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जड़ोल द्वितीय स्थान पर रहा। एकांकी नाटक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महादेव प्रथम जबकि सर्वोदय एमपी आलग द्वितीय स्थान पर रहा। नृत्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग प्रथम वहीं केजीआरपी नेरचौक ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वाद्य संगीत प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग प्रथम जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पद्धर दुसरे स्थान पर रहा। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्रंग ने सर्वश्रेष्ठ भाषण दे कर प्रथम स्थान झटका जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट ने दुसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खान्युल बागड़ा ने तीसरा स्थान झटका।

संस्कृत श्लोक उच्चारण में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भद्रवाड़ को प्रथम पुरस्कार जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा को द्वितीय पुरस्कार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्दर नगर को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। संस्कृत गीतिका प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भद्रवाड़ को पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा को दुसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मण्डी को तीसरा स्थान हासिल हुआ।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट की बेटियों ने सीखे आत्म रक्षा के गुर।

सरकाघाट। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट में 23 नवंबर से 28 नवंबर तक विद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share