सरकाघाट। धर्मपुर उपमंडल की आईटीआई पपलोग में पढ़ने वाली छात्रा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है कि वह अपनी पढ़ाई के बाद घर जाते वक़्त सरकाघाट बस स्टैंड पर कुछ सामान खरीद रही थीऔर उसी समय अक्षय कुमार नाम का लडका जो अपनी बाइक लेकर खड़ा था, उसने जोर से उसे अभद्र भाषा में बुलाया। लेकिन लड़की उसके बुलाने पर नहीं गई तो वह उसके पास गया और बस स्टैंड पर खड़े हुए लोगों के सामने जोर का थप्पड़ जड़ा और जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने पुलिस से आरोपित को कानुनासार दंडित करने और अपनी सुरक्षा की मांग की है। थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
