मनाली। जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के समक्ष सरचू बॉर्डर सीमा विवाद सहित दरारें पड़ने के चलते खतरे में घिरे लिंडूर गांव की समस्या से महामहिम राज्यपाल को अवगत करवाया। लाहुल के जिला मुख्यालय पहुंचने पर कांग्रेस कमेटी की ओर से अध्यक्ष जिला अल्पसंख्यक अनिल सहगल ने उनका पारंपरिक स्वागत किया। उन्होंने लाहुल स्पीति की जनसमस्याओं से रुबरु करवाते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार से समधान करवाने को ज्ञापन सौंपा।
लाहुल के सरचू बोर्डर पर लेह लद्दाख की ओर से जो अतिक्रमण बीते कई सालों से किया गया है। उस मामले को शीघ्र हल करने की मांग की गई। लिंडूर गांव के निकट की पहाड़ियों से ग्लेशियर पिघल कर लगातार बाढ़ आ रही है जिससे लिंडूर गांव का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। साथ ही जहालमा गांव के आसपास के गांव के किसानों के खेतों ओर फसलों का जो भारी नुकसान हुआ है। उसके लिए सरकार से विशेष राहत दिलवाने का आग्रह किया।अनिल सहगल ने सर्दियों के दौरान लाहुल के लोगों एवं सरकारी कर्मियों को वन विभाग की ओर से ईंधन की लकड़ी में सब्सिडी देने की जो मांग जनता एवं कर्मचारियों द्वारा की जा चुकी है। उस बारे सरकार को शीघ्र राहत देने के लिए कहे ताकि लाहुल स्पीति जैसे कठिन भौगोलिक परिस्थिति में जीवन यापन करने वालों को राहत मिले।