सरकाघाट, 7 नवम्बर। दिवाली त्योहार के चलते शहर में बन रही मिठाईयों व अन्य खाद्य सामग्री में मिलावट न हो SDM सरकाघाट स्वाती डोगरा के निर्देशो का पालन करते हुए एसएमओ सरकाघाट डा.देश राज शर्मा द्वारा गठित टिम ने मेन व लोअर बाजार में करीब 50 दुकानो का औचक निरिक्षण किया। जिनमें होटल, ढाबों, चाय, मिठाईयों, फल, सब्ज़ियों सहित सड़क किनारे खुले में लगाए गए चाट, पानी पुरी, चने भटूरे, आलू छोले, आलू टिकी, बर्गर आदि के ठेलों पर भी छापेमारी की। स्वास्थय विभाग की टिम के प्रमुख स्वास्थ्य परिवेक्षक दया नंद शर्मा, परामर्श दाता सोनू, नगर परिषद के सफाई परिवेक्षक विपुल राणा, विरेन्द्र, एएसआई पवन कुमार आदि ने ऐसै उन दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई खुले में खाने पिने की वस्तुओ को न बनाए और ग्राहको को आकर्षित करने के लिए बिना ढके हुए सड़क के किनारे खुले में सजा कर न रखें, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें,अगर गलती से भी खाद्या वस्तुओं को खुले में बनाया गया या बनाते हुए पकड़े गए या फिर और सड़क किनारे खुले में रखा गया तो कडी से कडी कारवाई की जाएगी। उन्होने लोगों से भी अपील की है, कि सडी गली चीज़े न खरीदें और साथ ही खुले में रखी हुई खाने पीने की चीजों को भी न खाएं, अपने स्वास्थय का ध्यान रखें, उन्होने लोगो से अपील करते हुए कहा कि चाहे शहर हो या ग्रामिण क्षेत्र जहां भी खाने पीने की चिंजे खुले में बनाई जा रही हो या फिर सड़क किनारे खुले में रखी गई हो तो तुरन्त प्रशासन को सूचित करें, ताकि भोले भाले लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड न हो।
