सरकाघाट। रविंद्र नाथ टैगोर राजकीय महाविद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में हिंदी विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर . आर. कौंडल ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार के लिए हिन्दी विषय में भी अनेक अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रत्येक विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसी अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए, ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। अंत में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रेमचंद समूह, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कबीर समूह व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले निराला समूह के विद्यार्थियों को इनाम देते हुए बहुत-बहुत बधाई दी । इस कार्यक्रम में विभाग अध्यक्ष रीता देवी, प्रो. शवनम शर्मा, सीमा शर्मा और प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर पंकज ठाकुर उपस्थित रहे।
