सरकाघाट। हिमाचल किसान यूनियन गोपालपुर खंड की बैठक 23 सितम्बर को शिव मंदिर सरकाघाट में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। इस विशेष बैठक में इस बार हुई भारी बरसात व भूस्खलन से किसानो बागबानो व पशुपालकों को हुए भारी नुकसान एवं समस्याओं पर विशेष रूप से मंथन किया जाएगा। यह जानकारी युनियन के प्रधान तेजनाथ शर्मा, महासचिव अमृतलाल पाराशर और वित्त सचिव सुरेश वर्मा ने देते हुए अपील की है कि सभी खंड कार्यकारिणी पदाधिकारीयों, सदस्यों और वागवान अधिक से अधिक पधारने की कृपा करें। ताकि विस्तार से आपदा नुकसान व समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए जा सके।
