सरकाघाट। सरकाघाट की तहशील बलद्वाडा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खुड़ला के गांव मनवाना की मधु शर्मा ने हाल ही में एम्स नॉरसेट 5 की परीक्षा उतीर्ण कर के यह मुकाम हासिल किया है। मधु शर्मा की प्रारंभिक पढ़ाई राजकीय माध्यमिक पाठशाला मनवाना व उसके बाद +2 की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनोट से की। उसके बाद जी एन एम बिलासपुर व बी एस ई नर्सिंग चंडीगढ़ से की है। अब परीक्षा उतीर्ण करने के बाद मधु शर्मा नर्सिंग ऑफिसर एम्स जम्मू में देंगी सेवाएं। मधु शर्मा ने अपनी सफलता का श्रय अपने पिता दिनेश शर्मा माता सुनीता देवी, दादी व अपने गुर्जनो को दिया है। मधु शर्मा की इस उपलब्धि पर सरकाघाट भाजपा के अध्यक्ष सुदेश चन्देल ग्राम पंचायत खुड़ला के पूर्व उपप्रधान अशोक चन्देल, कल्पना शर्मा, नीलम शर्मा आदि लोगो ने बधाई दी है।
