404 Not Found


nginx
Himachal: अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई के बाद भी माफिया बेलगाम - Anv news - ताज़ा हिंदी समाचार
Tuesday , January 21 2025
Breaking News

Himachal: अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई के बाद भी माफिया बेलगाम

सरकाघाट। हाल ही में जहां संधोल की बक्कर खड्ड में प्रशासनिक अधिकारी सहायक आयुक्त राजस्व एवं तहसीलदार संधोल ओशिन शर्मा की अवैध खनन पर की गई कार्यवाही से काफी हद तक लगाम लगी है लेकिन इसके बावजूद भी अवैध खनन के नए-नए तरीके और स्थान ढूढने वाले माफिया आजकल बेरी से स्याेह की तरफ संधोल तहसील की सीमा पर बहने वाली लहसनी खड्ड में डेरा जमा लिया है। जहां दिन रात अवैध खनन जोरों पर है। अवैध खननकारियों ने लहसनी खड्ड और सांढा पत्तन पुल की नींव तक खोखली कर दी है।

आपको बता दें की विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत बैरी मे आने वाली ल्हसनी खंड के मुहाने पर तथा व्यास नदी के किनारे पड़े रेत, बजरी, पत्थर जैसे खनिज पदार्थो का खनन माफिया द्वारा दिन रात खुलेआम अंधाधुन्द मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है और खनिज पदार्थो को धर्मपुर ही नहीं जिला के बाहर तक बेचा जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा प्रतिबन्ध लगाने के बावजूद भी खनन माफिया का यहां खुले आम सक्रीय होना और बिना किसी डर के अवैध खनन को अंजाम पहुचना बहुत ही चिन्ता का विषय है। लोगों का कहना है कि कई बार पुलिस और प्रशासन को भी इसके बारे में जानकारी दी गई, परन्तु अभी तक किसी प्रकार की कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हो पाई है।

क्षेत्रवासियों का कहना है की हमारा क्षेत्र सहित पूरा हिमाचल हाल ही में एक भयानक कुदरती त्रासदी से गुजरा है और कही न कही इसके पीछे का कारण यहाँ पर हो रहा अवैध खनन भी है। जिसके कारण इन स्थानों पर जो व्यास नदी और उसकी सहायक नदियों, खड्डों के किनारे में स्थित है उसमें हो रहा अवैध खनन आपदा की स्थिति से अति संवेदनशील हैं। अतः ऐसे मामलो को गंभीरता से लेते हुए इन पर उचित व कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए और यहाँ पर अवैध खनन पर पूर्ण रोक लगनी चाहिए।

उधर, बक्कर खड्ड में कुजाबल्ह की तरफ खनन माफिया ने सड़क किनारे बड़े-बड़े रेत के ढेर लगा दिए है। जिसमे हजारों मेट्रिक टन खनिज है, आपको बता दे कि यहां भी खनन माफिया दिन रात खनन में जुटा है जिसमे यहां के लोगों ने भी खनन की शिकायत स्थानीय प्रधान के पास की है और उन्होंने प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है। देवगढ़ पंचायत के उप प्रधान राकेश गुलेरिया ने भी विभाग से कड़ी कार्यवाही से मांग की है। उधर, बेरी पंचायत के लोगों भगवानदास, संजय, प्रशांत, राहुल, पंकज इत्यादि ने पंचायत प्रधान के माध्यम से तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। जिला खनन इंस्पेक्टर तिलक राज ने बताया की वे जल्द ही खुद प्रभावित इलाकों का दौरा कर कड़ी कार्यवाही करेंगे।

About admin

Check Also

हिमाचल प्रदेश में 13 साल में प्रति हेक्टेयर 50% तक घट गया सेब का उत्पादन

हिमाचल प्रदेश में पिछले 13 साल में सेब उत्पादन में लगातार गिरावट आ रही है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *