Breaking News
Himachal News

Himachal: राज्य स्तरिय अंडर-19 छात्रा वर्ग खेलकुद प्रतियोगिता के दूसरे दिन हैंडबॉल में मंडी टीम ने मारी बाजी

सरकाघाट। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट में चल रही राज्य स्तरिय अंडर-19 छात्रा वर्ग खेलकुद प्रतियोगिता में दूसरे दिन के मुकाबलो में हैंडबाल मैच मंडी और हमीरपुर के बीच हुआ। जिसमें मंडी टीम ने बाजी मारी, वहीं बास्केटबॉल मैच ऊना और किन्नौर के बीच हुआ, जिसमें ऊना ने बाजी मारी, इसी तरह बास्केटबॉल मैच में सिरमौर ने कांगडा और कुल्लू को हराया, और ऊना ने हमीरपुर को हराया, रैसलिंग में बिलासपुर ने सोहन को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उधर मंडी और बिलासपुर के बीच हुए बास्केटबॉल मैच में बिलासपुर ने मंडी टीम को बुरी तरह हराकर अपना परचम लहराया है। मुकाबले बहुत ही रोमांचक चल रहे है। बच्चों ने मेहनत की है और आगे बढ़ रहे है। छुट्टी का दिन होने पर दर्शको ने खेलो का भरपुर आंनद लिया। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में 12 जिलो की 12 टिमो के अलावा सरकाघाट गर्लज स्पोर्ट्स होस्टल की टिम सहित 539 छात्राओं ने भाग लिया है। जिनका रहने खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था की गई है।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: संधोल में 14 वें दिन भी जारी रही महिलाओं की हड़ताल

सरकाघाट। पिछले 14 दिन से स्वास्थ्य सेवाओं व रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर धरना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share