Breaking News
Himachal News

Himachal News : सोलन पुलिस का बड़ा कदम, नशा चिट्ठे के खिलाफ छेडी जबरदस्त सर्जिकल स्ट्राइक|

सोलन पुलिस ने जानलेवा नशा चिट्ठे के खिलाफ जबरदस्त सर्जिकल स्ट्राइक छेडी है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह की अध्यक्षता में सोलन पुलिस ने चिट्ठे में सलिप्त्त युवाओं एंव इसकी तस्करी करने वालो पर कड़ी कार्यवाही अम्ल में लाई है। सोलन जिला का धर्मपुर हो या कोई भी क्षेंत्र हो सोलन पुलिस छोटे छोटे इनपुट के आधार पर बाहरी राज्यों के चिट्ठा स्पलायरो तक पहुचने मे कामयाब हुई है। (Himachal News)

ये ही कारण है कि सोलन पुलिस ने बीते करीब दो महीने में बाहरी राज्यों के 18 चिट्टा तस्करों को हावालात की सैर करवाई है इसमें तीन नाईजीरियन भी शामिल है। सोलन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने आमजन से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि लोग इस जानलेवा नषे में फसे युवाओ की जानकारी पुलिस को दे पुलिस इसके खिलाफ सख्त है व इस नशे को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। (Himachal News)

About ANV News

Check Also

Manali News

Manali News: लापता धावक की तलाश में जुटी रेस्कयू टीम

मनाली। पर्यटन नगरी मनाली के भृगु झील की ओर ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए धावक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share