Breaking News
Himachal News

Himachal News : बद्दी मे हुए नुकसान और टूटे पुलो का CPS राम कुमार चौधरी ने किया निरीक्षण|

बद्दी : मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार मुख्यमंत्री के निर्देश पर बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में भारी वर्षा के हुए नुकसान का जायज़ा लेने के लिए गठित टीम के साथ नुकसान वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करने के उपरांत टीम के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा के संकट ग्रस्त क्षणों में मुख्यमंत्री न केवल स्वयं आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रहे है अपितु ऐसे प्रत्येक स्थान पर राहत एवं त्वरित पुनर्वास सुनिश्चित बना रहे हैं। राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार प्रदेश की उचित स्तरीय टीम ने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में भारी वर्षा से पुलों और सड़कों को हुए नुकसान का जायज़ा लिया। (Himachal New)

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि उच्च स्तरीय टीम ने बद्दी की लाइफ लाईन कहे जाने वाले बालद नदी पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल का जायज़ा लिया। टीम में प्रदेश के विशेषज्ञ अभियंता सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इंजीनियर भी शामिल है। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। यहां से प्रतिदिन लगभग 100 करोड़ रुपये की आय सरकार को मूल्य सवंर्धित के रूप में प्राप्त होती है।

मुख्य संसदीय सचिव ने उच्च स्तरीय टीम के साथ पिंजौर के समीप किरतपुर स्थित पुल तथा मढ़ावाला पुल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि पिंजौर-बद्दी मार्ग के अवरूद्ध होने से उद्योग के साथ-साथ बाहरी राज्य से आने वाले श्रमिकों एवं अन्य को आवागमन में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि 15 दिन के भीतर पिंजौर-बद्दी मार्ग पर बालद नदी पर अस्थाई पुल बनाकर बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त स्थान पर वैली ब्रिज स्थापित करने की सम्भावना पर विचार किया जा रहा है। (Himachal News)

उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में बन्द पड़े सम्पर्क मार्गो को भी शीघ्र ही बस सेवा के लिए बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में क्षति की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दौरा करेंगे। राम कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावितों एवं उद्योगजगत की समस्याओं का त्वतिर हल निकालने के लिए कार्यरत है। वह स्वयं प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर पहुंच रहे हैं और प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सहायता के साथ-साथ अपनी ओर से भी पीड़ितों की यथा सम्भव सहायता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र का दुःख-दर्द दूर करना उनकी प्राथमिकता है।

About ANV News

Check Also

Himachal News

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज व्यवसायिक प्लान तैयार करने की कार्यशाला आयोजित की गई

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में अपना व्यवसायिक प्लान तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share