सरकाघाट : धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के एक साथ दो पुलिस कर्मियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड मिला है इस सम्मान के बाद पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुशी का मोहोल हैं मजेदार बात तो यह है कि दोनों ही पुलिस कर्मचारी अपनी बहादुरी और बेहतरीन सेवाओं के चलते इससे पहले भी यह अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं धर्मपुर के गरली गांव में स्वर्गीय सूबेदार भूप सिंह और कौशल्या देवी के सुपुत्र उप निरीक्षक संजय कुमार गुलेरिया इस समय शिमला में कार्यरत हैं संजय 20 फरवरी 1990 में प्रदेश पुलिस संचार एवं तकनीकी सेवा में प्रवेश पाया था संजय गुलेरिया प्रदेश के दौरे पर आने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिज्ञो की सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं इसके पहले उन्होनें किन्नौर जिला के वांगतु कुल्लू जिला के शाट तथा सतलुज नदी में पाडछू झील के कारण आई बाढ़ के समय उत्कृष्ठ सेवाएं प्रधान की थी जिनके लिए उन्हें वर्ष 2019 के गणतंत्र दिवस के दौरान महामहिम राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था| (Himachal News)
धनराशि के मनवीर को मिल चुका है दोहरा अवार्ड
इस बार भी महामहिम राज्यपाल के हाथों डिस्क अवार्ड से सम्मानित होने वाले सधोट पंचायत के धनराशि गांव निवासी मनवीर सिंह पहले ऐसे पुलिस कर्मी है जिन्हें एक नहीं बल्कि दो दो उच्च अवार्ड से नवाजा जा चुका है मनवीर ठाकुर इस समय पंडोह पुलिस चौकी में बतौर मुख्य आरक्षी कार्यरत है इन्हें चिट्टा और एनडीपीसी एक्ट के करीब एक दर्जन कैसे पकड़नें को लेकर महामहिम राज्यपाल के हाथों डीजीपी डिस्क अवार्ड से नवाजा गया है उन्हें उत्कृष्ट सेवा पदक भी प्रदान किया जा चुका है मनवीर सिंह ठाकुर को इससे पहले भी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने को लेकर बेस्ट आयु का अवार्ड मिल चुका है और अब तक कई बार प्रशस्ति पत्र भी मिल चुके हैं मनवीर के पिता मनोहर लाल ठाकुर भी पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं बहन शिक्षिका के पद पर कार्यरत है|
रविवार को महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और डीजीपी संजय कुंडू द्वारा संजय गुलेरिया और मनवीर सिंह ठाकुर को डिस्क अवार्ड प्रदान करने पर विधायक चंद्रशेखर पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह जिला पार्षद वंदना गुलरिया मनीष शर्मा पूर्व जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह कर्नल रूप चंद पूर्व प्रधान सुरेंद्र बंधु उप प्रधान दान सिंह ठाकुर आदि ने खुशी जताते हुए संजय गुलेरिया व मनवीर और परिवार को बधाई दी है साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते कहा की दोनों इसी प्रकार उत्कृष्ठ सेवाएं प्रदान करते रहे| (Himachal News)