Breaking News
Himachal News

Himachal : शिमला के शिव मंदिर हादसे में एक और शव हुआ बरामद, अब तक 18 लोगों की हुई मौत अन्य 2 लापता|

हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश थमी नहीं हैं. बल्कि भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन और बाढ़ आई हैं. वही, शिमला में 10 दिन पहले हुए शिव मंदिर हादसे में आज एक और शव बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान नीरज निवासी ऐंदडी समरहिल के तौर पर हुई है। कुल मिलाकर अब तक शिव मंदिर हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई हैं और इन सभी के शव निकाले जा चुके हैं,जबकि 2 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इनमें पवन व उसकी 6 साल की पोती शामिल है। (Himachal News)

10वें दिन भी जारी सर्च ऑपरेशन

शिव मंदिर के मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन 10वें दिन भी जारी है। NDRF और स्थानीय प्रशासन ने बीती शाम सर्च ऑपरेशन की रणनीति में बदलाव किया है। नाले से ऊपर यानी मंदिर की ओर मलबा खोदते हुए सर्च ऑपरेशन का निर्णय लिया है, क्योंकि मंदिर के पास ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पा रही थी। वहीं जेसीबी की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

जिंदा होने की उम्मीदें टूटती जा रही

लापता लोगों के नहीं मिलने से इनके जिंदा होने की उम्मीदें भी टूटती ही जा रही है, क्यूंकि अब तक इस हादसे में जितने भी लोगों को रेस्क्यू किया गया हैं वह सब मृत ही पाए गए हैं. घटनास्थल पर भारतीय सेना, NDRF, SDRM, पुलिस, होमगार्ड और लोकल लोग बड़ी संख्या में सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए है। मौके पर बड़ी संख्या में देवदार के पेड़, मलबा और रेलवे ट्रेक के आने से सर्च ऑपरेशन पहाड़ जैसी चुनौती बना हुआ है। इसमें सबसे बड़ी बाधा ढलानदार पहाड़ी का होना है, जहां नीचे नाले तक जेसीबी और दूसरी मशीनरी ले जाना संभव नहीं है। इससे नाले में टनों के हिसाब के इकट्‌ठे मलबे को हटाना आसान नहीं है। यदि मलबा हटाने की कोशिश जाती हैं तो खतरा और भी ज्यादा बढ़ सकता हैं| (Himachal News)

About ANV News

Check Also

Sarkaghat News

चौथे दिन पहुंच गई जिला परिषद क़ाडर कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार की धमकी का भी नहीं हुआ कोई असर

सरकाघाट। जिला परिषद क़ाडर अधिकारी और कर्मचारियों की अनिश्चितकाल कलम छोड़ो हड़ताल आज चौथे दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share