हिमाचल प्रदेश में कसौली के थाने में टेलीफोन तार चोरी, जिसके बाद हिमाचल पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पंहुचाने तथा टेलीग्राफ एक्ट के तहत एक मामला दर्ज़ किया।इस मामले में हीरा पाल उर्फ बांकू पुत्र राम लाल निवासी बद्दी, जिला सोलन आरोपी था। वही, मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश न होने पर आरोपी को माननीय अदालत एसीजेएम, कसौली द्वारा भगौड़ा (उदघोषित अपराधी) घोषित कर दिया गया। 31 अक्टूबर को PO CELL सोलन की टीम द्वारा इस भगौड़ा (उदघोषित अपराधी) को जोहड़ का हाड़ा से गिरफ्तार किया तथा इस संदर्भ में थाना कसौली में अभियोग संख्या 68/2023, 31 अक्टूबर IPC की धाराओं 174A,229A के अंतर्गत दर्ज किया गया है। इस आरोपी को बुधवार, आज अदालत में पेश किया जाना हैं। हालांकि, अभी अभियोग की जांच जारी हैं। इसकी जानकारी एसपी सोलन गौरव ठाकुर द्वारा दी गई हैं।
