Breaking News
Shimla News

Himachal Pradesh: शिमला के गांव में लगी भीषण आग, 9 मकान जलकर हुए ख़ाक, 21 परिवार हुए बेघर

हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से नुसकान पर नुक्सान हुए ही जा रहे हैं. पहले भारी बारिश के कारण प्रदेश में भूस्खलन, बाढ़ और बदल फटने के लिए काफी नुक्सान हुआ और कई लोगों के घर उजड़ गए. वही, अब शिमला जिले के जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की टिक्कर तहसील के दरोटी गांव में शनिवार रात भीषण अग्निकांड में नौ मकान जलकर ख़ाक हो गए। इस भयावक अग्निकांड से 21 परिवार बेघर हो गए हैं, जबकि करीब 6 परिवार प्रभावित हुए हैं। शनिवार रात करीब 12:30 बजे आग लगी। इन 9 मकानों में 21 परिवार रहते थे। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में सभी मकान जलकर ख़ाक हो गए। (Shimla News)

दो करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

आग लगने का पता चलते ही लोग घर से बाहर दौड़े और तन पर पहने कपड़ों के सिवा वह अपना कुछ भी नहीं बचा सके। प्रभावितों के अनुसार, करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, शुक्र की बात तो ये हैं कि इस भयावक आग के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है हालांकि अभी इसकी जांच जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात को पहले एक मकान में आग लगी और देखते ही देखते साथ लगते सभी मकान आग की चपेट में आ गए और सभी मकान जलाकर ख़ाक हो गए|

10-10 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है।

ग्रामीणों ने अपने स्तर पर भी आग बुझ़ाने का पूरा प्रयास किया और साथ ही दमकल विभाग व पुलिस को इसकी जानकारी भी दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर दूसरे घरों तक आग पहुंचने से रोकी। SDM रोहड़ू सन्नी शर्मा ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों का जायजा लिया है। प्रभावितों को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है। राजस्व विभाग नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करेगा। रविवार दोपहर बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी भी मौके पर पहुंचे और प्रभावित लोगों को सांत्वना दी। (Shimla News)

ये हुए प्रभावित

प्रदीप रांटा, सुरेंद्र रांटा, नरेंद्र रांटा, हर्षवर्धन रांटा, मोहिंदर सिंह रांटा, प्रीतिश रांटा, गोपाल रांटा, सुमित्रा देवी, मनोज रांटा, राजेश रांटा, रमेश रांटा, मुरारी रांटा, परमेश्वर दास, जगदीश रांटा और रुकमणि रांटा आदि के मकान पूरी तरह जल गए हैं। इनके अलावा हीरानंद रांटा, चंद्र प्रकाश रांटा, सोदा देवी, मेहर चंद, तविंदर नैंटा, नरोतम रांटा, पूर्ण भगत और जागा माता सराय भवन को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है. हालांकि, गनीमत रही कि हादसे के दौरान किसी को भी किसी भी तरह की हानि नहीं हुई|

About ANV News

Check Also

Himachal News

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज व्यवसायिक प्लान तैयार करने की कार्यशाला आयोजित की गई

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में अपना व्यवसायिक प्लान तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share