(विपन शर्मा)- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 7 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा नवम्बर, 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 10 दिसम्बर, 2022 से 25 दिसम्बर, 2022 तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। परीक्षा परिणाम के मुताबिक 7 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 38140 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें 34501 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए, वहीं 3639 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केवल 5229 अभ्यर्थी पास हुए हैं। किसी भी विषय में पास प्रतिशतता 30 फीसदी से अधिक नहीं है। उर्दू विषय में पास प्रतिशतता शून्य रही है जबकि टीजीटी आर्ट्स विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा में करीब 92 फीसदी अभ्यर्थी फेल हो गए हैं।
