Breaking News

हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व और शिक्षा मंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्रो में कृषि बागवानी को नुकसान का जायजा लेने पहुंचे कोटगढ़ कुमारसैन

राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी , शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, विधायक कुलदीप राठौर, नन्द लाल के साथ ठयोग, कुमारसेन विधानसभा क्षैत्र के माधावानी गाँव में प्राकृतिक आपदा से हुए क्षतिग्रस्त सड़को, बगीचों , मकानों व भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया।


इस बीच टीम ने स्थानीय लोगो की समस्यों को सुना । बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी व शिक्षा शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कुमारसैन के साथ ननखड़ी व रामपुर क्षेत्र के खोलीघाट सहित अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया व राहत कार्यो का जायज़ा लिया।


आपदा पुनर्वास समिति अध्यक्ष राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी अधिकारियो को राहत कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया ।

विभाग को भारी बरसात मे हुए निजी अथवा सामुदायिक नुकसान का सही आंकलन जल्द करने का भी आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के सेब बहुल क्षेत्रो में आपदा से कई सेब के फल लगे बागीचे और मकान आपदा को भेंट चढ़ गए है। जिससे इन क्षेत्रों में नकदी और खड़ी फसल को करोड़ो रूपये का नुकसान हुआ है।

गांव को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़कें तबाह हो गयी है औऱ कुछ इलाकों का जिला औए ब्लॉक लेवल पर सम्पर्क तक कट हुआ है।

About ANV News

Check Also

Himachal News

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज व्यवसायिक प्लान तैयार करने की कार्यशाला आयोजित की गई

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में अपना व्यवसायिक प्लान तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share