(हिमाचल)- हिमाचल प्रदेश कोरोना मुक्त होने से सिर्फ दो कदम दूर है। हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना के सिर्फ दो एक्टिव मरीज रह गए हैं। तीन दिन से हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया। वहीं प्रदेश के दस जिले है जो पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं। अब सिर्फ कुल्लू और ऊना में ही कोरोना का एक-एक एक्टिव मरीज है।
शिमला भी कल कोरोना मुक्त हो चुका है। बीते 24 घंटों में एक मरीज ने कोरोना को मात दी। इससे प्रदेश में कोरोना तीन साल बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। रविवार को अवकाश होने के कारण कल 245 लोगों की कोरोना जांच की गई, लेकिन जांच रिपोर्ट में भी एक भी नया मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया।