Saturday , September 7 2024
Breaking News

Himachal Rain : हिमाचल में आज भी भारी बारिश की संभावना जताई गई, प्रदेश के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी|

हिमाचल प्रदेश में बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। जिस कारण प्रदेश के विभिन्न जिलों में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। प्रदेश में हुई इन घटनाओं के चलते अब तक 350 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं और अब इस भारी बारिश के चलते लोगों को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। (Himachal News)

आज भी भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। वही, मौसम विभाग ने 24 और 25 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

कहां कितनी हुई बारिश

वहीं, पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जोगिंदर नगर में 154 मिमी, पालमपुर में 136 मिमी और सिरमौर में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई। शिमला शहर में पिछले 24 घंटों में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई है। (Himachal News)

26 अगस्त के बाद मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अधिकारी संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 26 अगस्त के बाद बारिश से कुछ राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि 26 अगस्त से मौसम बदल जाएगा। मैदानी और मध्य इलाकों के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। 26 से 30 अगस्त तक बेहद कम बारिश होने के आसार जताए गए हैं। उन्होंने कहा कि जून से अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में सामान्य से 41 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। लाहौल स्पीति में सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं दूसरी ओर शिमला में सबसे ज्यादा 103% बारिश हुई है। हालांकि, इस भारी बारिश के कारण आधे से ज्यादा हिमाचल तबाह हो चुका हैं. फिलहाल, राज्य के मुख्यमंत्री सुक्खू पीड़ित लोगों को हर संभव मदद प्रदान कर रहे हैं|

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *