सरकाघाट। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन पाठशाला के प्रधानाचार्य सुरेश पठानिया ने किया। इस वर्ग में कुल 50 स्वयंसेवियों ने भाग लिया, प्रधानाचार्य ने स्वयंसेवियो का आह्वान किया कि आपने पिछले 7 दिनों में विभिन्न कार्यों को करते हुए जितनी मेहनत की है आप अपने जीवन में निरंतर इसी प्रकार से मेहनत करते रहे प्रधानाचार्य ने शिविर की सफलता के लिए स्वयंसेवियों की सराहना की व उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी जालम सिंह प्रोमिला ठाकुर भी उपस्थित रहे।
