सरकाघाट। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी (सजाओ पिपलू) में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान रक्षा देवी ने दीप जलाकर किया। इस शिविर में 52 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं स्वयंसेवियों ने गोद लिए गांव सज्याओ में सफाई की कैंप की शुभारंभ अवसर पर प्रधानाचार्य भोला दत्त कश्यप ने स्वयंसेवियों को अनुशासन में रहते हुए राष्ट्र निर्माण में आगे बढ़कर अपना योगदान देने का आह्वान किया।
