हिमाचल की राजधानी शिमला में पुलिस टीम ने एक मां-बेटी को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 9.75 ग्राम चिट्टा समेत एक सिरिंज भी बरामद की है। पुलिस ने मंगलवार (12 सितंबर) को इन्हें अदालत में पेश किया। जिसके बाद 14 सितंबर तक दोनों मां-बेटी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। एसआईयू टीम के हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार ने सदर थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी महिला लोक निर्माण विभाग में कार्यरत है। वह, पुलिस द्वारा की तलाशी में आरोपी युवती के पास चिट्टा मिला है। एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि चिट्टे के साथ दोनों मां-बेटी को गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ में पता लगाया जा रहा कि आखिर वह चिट्टा कहां से लेकर आई थीं। साथ ही इनके संपर्क में आए संदिग्धों की भी पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं और दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं|