सरकाघाट : प्रदेश में भारी बारिश के कारण घर बार और जमीनों से वंचित हुए आपदा प्रभावितों के लिए त्रिफालघाट स्कूल के बच्चों ने बहुत ही सराहनीय प्रयास किया है उपमंडल सरकाघाट की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय त्रिफालघाट के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा रेनवो ईको क्लब के बैनर तले त्रिफालघाट कस्बे मे एक रैली का आयोजन किया गया, इसमें छात्र एवं छात्राओं ने हिमाचल मे आई आपदा के लिए कस्वे में मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए निधि इक्कठी की हैं|
रैली में प्रधानाचार्य महोदय सहित सभी प्राध्यापकों और अध्यापकों ने भाग लिया और निधि इक्कठी करने में सहायता की। विद्यालय के प्रधानाचार्य जय देव ने बताया कि सभी छात्रों एवं छात्राओं ने पुरे त्रिफालघाट कस्बे में रैली निकाली और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5922/- (पांच हजार नौ सौ बाईस रूपये) एकत्रित किए। प्रधानाचार्य महोदय एवं सभी अध्यापको ने सभी दानी सज्जनो का धन्यावाद किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि जल्दी ही इस राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवा दिया जाएगा।