हिमाचल में मौसम आज साफ बना रहने का पूर्वानुमान हैं।। प्रदेश में आज रात से फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं और नौ मई तक मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 6 और 7 मई को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है।
वीरवर को शिमला सहित समूचे प्रदेश में धूप खिली रही। प्रदेश कहीं भी बारिश नहीं हुई।
जानिए हिमाचल का न्यूनतम तापमान
केलांग में 1.6, कुकुमसेरी में 3.8, नारकंडा में 4.4, कल्पा में 5.8, डलहौजी में 6.0, मनाली में 6.2, कुफरी में 6.2, शिमला में 8.5, धर्मशाला में 11.4, ऊना में 15.5 और नाहन में 17.7 डिग्री सेल्सियस।
जानिए हिमाचल का अधिकतम तापमान
ऊना में 32.0, हमीरपुर में 31.5, कांगड़ा-बिलासपुर में 28.0, चंबा में 27.5, मंडी में 27.4, नाहन में 25.3, सोलन में 24.5, धर्मशाला में 24.0, मनाली में 19.4 और शिमला में 17.0 डिग्री सेल्सियस