Breaking News
Himachal Weather Update

Himachal Weather Update: हिमाचल में कुदरत का कहर, मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश की आशंका जताई|

हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश के चलते प्रदेश में तबाही मची हुई हैं. जिसके चलते बाढ़, भूस्खलन और बदल फटने से राज्य में काफी नुक्सान हुआ हैं और कई लोगो की जान भी चली गई. वही, अब शिमला मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा भविष्य-कथन के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम के साफ रहने और धूप के खिलने का अनुमान है। हालांकि एक दो स्थानों पर वर्षा की आशंका है। लगातार वर्षा के बाद धूप और बादलों ने कुछ राहत प्रदान की है। (Himachal Weather Update)

अभी भी बंद हैं 281 सड़कें

प्रदेश में आई आपदा के कारण बंद सड़कों को खोलने में राहत मिल रही है। प्रदेश में अभी भी एक एनएच समेत 281 सड़कें यातायात के लिए बंद है। इन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में बंद सड़कों में मंडी में 143, शिमला 37, सोलन में 35, कुल्लू में 30, कांगड़ा में 14, हमीरपुर में 11, बिलासपुर व सिरमौर में चार-चार, किन्नौर में दो व चंबा में एक, सड़क बंद है। रविवार को धर्मशाला समेत कई स्थानों पर बारिश हुई जबकि अधिकतर स्थानों पर धूप के खिलने के साथ हल्के बादल छाए रहे।

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा भविष्य-कथन के अनुसार आने वाले चार दिनों तक अधिकतर स्थानों पर धूप खिलने और बादल छाने की संभावना जताई गई है। जबकि एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश में अब तक नुकसान का आकलन 8604.88 करोड़ पहुंच गया है। (Himachal Weather Update)

अब तक 379 लोगों की मौत

प्रदेश में अब तक 379 लोगों की विभिन्न कारणों से मौत हो चुकी है। जिसमें से 144 लोगों की माैत भूसखलन, बाढ़ और बादल फटने के कारण हुई है। मानसून के वक़्त 2457 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। 10569 मकानों को नुकसान हुआ है। 307 दुकानों के साथ 5439 गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश में अब तक हुए नुकसान में लोकनिर्माण विभाग का नुकसान बढ़कर 2913.03 करोड़, जल शक्ति विभाग को 2115.20 करोड़, बिजली बोर्ड को 1738.31 करोड़ का नुकसान हुआ है। बाक्स स्थान,न्यूनतम,अधिकतम शिमला,15.5,23.4 सुंदरनगर,20.1,30.9 भुंतर,19.1,31.5 कल्पा,10.3,22.4 धर्मशाला,18.2,28.0 ऊना,21.4,34.2 नाहन,21.1,29.0 केलंग,7.7,20.7 सोलन,17.4,27.5| हालांकि, स्थिति को नियंत्रण करने के लिए सुक्खू सरकार हर संभव कोशिश करने में जुटा हैं|

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: कला अध्यापक राजेंद्र कुमार के जज्बे को सलाम

सरकाघाट। अपने विषय और छात्रों से गहरा लगाव रखने वाले सेवानिवृत कला अध्यापक राजेंद्र कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share