चंबा। जिला परिषद कर्मचारी महासंघ ब्लॉक तीसा जिला चंबा की कलम छोड़ो हड़ताल 18 वें दिन भी जारी रही कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने अभी तक महासंघ की एकमात्र मांग पंचायती राज में विलय करने में कोई रुचि नहीं दिखाई है ना तो इस मांग पर कोई वार्ता की गई है और ना ही विचार किया गया है। जिस कारण जिला परिषद कर्मचारी 18 वें दिन भी कलम छोड़ो हड़ताल पर डटे रहे कर्मचारियों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द हमारी मांग को पूरा करें ताकि समस्त कर्मचारी अपने कार्य पर लौट सके उन्होंने कहा कि हमारा किसी जनमानस के कार्यों को रोकने का मकसद नहीं है। परंतु 25 वर्षों से चली आ रही एकमात्र मांग को लेकर सरकार व विभाग द्वारा सुलझाने हेतु कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसलिए उन्होंने अथवा प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से अनुरोध किया है कि हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि हम हड़ताल खत्म कर सकें व अपने कार्य पर लौट सकें।
