हिसार (केशव धमीजा) हांसी भगतसिंह रोड पर एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक का नाम 36 वर्षीय मंगल बताया जा रहा है जो मूल रूप से उत्तरप्रदेश के रहने वाला था पुलिस को सूचना दी गई सिटी थाना पुलिस ने मोके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया । वही मृतक के परिजन ने बताया की मृतक मंगल मजदूरी का काम करता था विवाहित था इसके दो बच्चे भी है कई दिनों मंगल नशे का आदि हो गया था देर रात वो घर पर अकेला था शराब के नशे में धुत होकर कमरे में पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जांच कर रहे सिटी थाना पुलिस के asi मोहन पाल ने कहा की मंगल के परिजन के बयान पर धारा 174 के तहत इस्तफ़ाकिया कार्यवाही की गई है पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सौप दिया जाएगा| (Hisar News)
