Breaking News

स्कूल में बच्चों ने अपने अध्यापकों संग बड़ी धूमधाम से मनाया होली का त्यौहार

(रितेश चौहान)- हिंदू संस्कृति में चार प्रमुख त्योहार है जिनमें दशहरा ,होली ,दीपावली ,रक्षाबंधन, होली मस्ती और प्रसन्नता का त्यौहार है, जिसे स्कूली बच्चों ने अपने अध्यापकों संग बड़ी धूमधाम से मनाया | बच्चों ने खेल के मैदान में इंधन का ढेर लगाया, बच्चों और स्कूल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार राणा तथा प्रधानाचार्य प्रेमचंद ठाकुर ने होली की विस्तृत जानकारी बच्चों को दी, होली का पूजन किया गया, और अंत में होलिका दहन किया गया |

एक दूसरे पर रंगों की फुहारे उड़ाई, लाल गुलाल से सब ने एक दूसरे के मुंह रंगे तथा अध्यापकों के साथ खूब मौज मस्ती की | प्रधानाचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि यह त्यौहार एकता और भाईचारे को बढ़ाने का संदेश देता है | अतः हमें इसे इसी रूप में मनाना चाहिए तथा प्रेम पूर्वक एक दूसरे से मिलना चाहिए |

About ANV News

Check Also

मोबाइल या कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताने से बढ़ती है सर्वाइकल की समस्या

नूरपुर सिविल अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास उपचार करवाने वाला हर तीसरा व्यक्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share