होडल रोहता पट्टी स्थित लक्ष्मी नारायण पैलेस में होली मिलन समारोह व सम्मान का आयोजन किया गया होली मनाने के लिए दिन में पुरुषों द्वारा होली खेली गई देर सांय को पुरुषों द्वारा गाये होली की रसिया पर महिलाओं ने जमकर डांस किया
होडल लक्ष्मी नारायण पैलेस संचालक पतराम ने जानकारी देते हुए बताया कि बृज में होली का तोहार एक महीने पहले शुरू हो जाता है और होली के एक महीने बाद तक होली का त्यौहार मनाया जाता है इसी के चलते आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया आयोजन में होडल चौबीसी के सभी गांव के लोगों ने आकर अपनी टीम के साथ होली के रसिया गाकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली का आनंद उठाया इस मौके पर देर सांय को महिलाओं द्वारा बृज की होली खेली गई वह आसपास के गांव से आए पुरुषों की टीमों ने होली के रसिया गाए जिन पर महिलाएं जमकर नाची और कहां की होली का एक ऐसा त्यौहार है जिससे आपसी भाईचारा बढ़ता है और एक दूसरे से गले मिलकर पुराने गिले-शिकवे दूर करके एक हो जाते हैं और होली का त्यौहार बृज में अपना अलग ही महत्व रखता है होली के अवसर परलक्ष्मी नारायण पैलेस में होली मिलन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है