(रितेश चौहान)- सरकाघाट युवक मंडल व व्यापार मंडल हर वर्ष होली का आयोजन बड़े ही धूमधाम से करता है इस बार आयोजनकर्ताओं ने इसे 8 मार्च को मानने का फैसला किया है यह बात होली कमेटी के सदस्य अखिल गुप्ता ने बताई |
उन्होंने कहा कि इस बार भी होली के अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा ,उन्होंने क्षेत्र की जनता से 8 मार्च को ठीक ग्यारह बजे सरकाघाट ओल्ड बस स्टैंड स्थित सेंट्रल पार्क पर पहुंचने का आवाहन किया है |