Breaking News

सरकाघाट में आठ मार्च को मनाया जाएगा होली का जशन

(रितेश चौहान)- सरकाघाट युवक मंडल व व्यापार मंडल हर वर्ष होली का आयोजन बड़े ही धूमधाम से करता है इस बार आयोजनकर्ताओं ने इसे 8 मार्च को मानने का फैसला किया है यह बात होली कमेटी के सदस्य अखिल गुप्ता ने बताई |

उन्होंने कहा कि इस बार भी होली के अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा ,उन्होंने क्षेत्र की जनता से 8 मार्च को ठीक ग्यारह बजे सरकाघाट ओल्ड बस स्टैंड स्थित सेंट्रल पार्क पर पहुंचने का आवाहन किया है |

About ANV News

Check Also

पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के पर्यटक स्थल त्रियूंड टै्रकिंग के लिए गई रसिन महिला रास्ता भटक गई

 पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के रमणीक पर्यटक स्थल त्रियूंड टै्रकिंग के लिए जा रही रसिन महिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share