मां शाकुम्भरी देवी मंदिर काकौत में आज पवित्र हवन यज्ञ, विशाल भंडारे व मेले का आयोजन किया गया। इससे पूर्व रात्रि को महामाई के जागरण का आयोजन भी किया गया था। दोपहर बाद मंदिर में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। हवन-यज्ञ में सैनिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल काकौत के एमडी सतपाल शर्मा, प्रिंसिपल पूनम रानी, समस्त स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने आहुति डाली व मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ सम्पन्न करवाया। इसके बाद आयोजित भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने करीब 4 घण्टे चले भंडारे में अपनी सेवाएं दी। श्रद्धालुओं को भोजन करवाने में आज सैनिक स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों की अहम भूमिका रही। बच्चों द्वारा की गई सेवा की सभी ग्रामीणों ने काफी प्रशंसा की। विद्यार्थियों का सेवाभाव देखकर आज हर कोई चकित रहा। एमडी सतपाल शर्मा व प्रिंसिपल पूनम भी स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर पूरा दिन सेवा कार्य में लगी रही। भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए हलवा पूरी, कढ़ी-चावल, रोटी सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया।
अटूट भंडारे में गांव काकौत व आसपास के ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। महिलाओं की भागीदारी आज के भंडारे, हवन व मेले में अधिक रही। महिलाओं को महिला स्टाफ सदस्यों व पुरुषों को विद्यार्थियों ने खुद लंगर परोसा। मंदिर के महंत कमल गिरी जी महाराज ने बताया कि रात्रि को जागरण में प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार रामधन गोस्वामी कागसर व अन्य कलाकारों ने महामाई का गुणगान किया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष चौदस के अवसर पर देवी मंदिर में पूजन होता है। जागरण, हवन, भंडारे व मेले का भी आयोजन भी होता है। सैनिक स्कूल के एमडी सतपाल शर्मा ने कि हर साल ग्रामीणों द्वारा भंडारे का आयोजन होता है परंतु अबकी बार माता रानी के आशीर्वाद से ग्रामीणों व श्रद्धालुओं की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। न केवल उन्हें बल्कि स्टाफ सदस्यों व सभी विद्यार्थियों को भी पवित्र हवन यज्ञ में आहुति डालने व विशाल भंडारे में सेवा करने का अवसर मिला है जिससे सभी बच्चे काफी खुश व आनंदित नजर आये हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में शाम के समय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें खिलाड़ियों ने अपना दम खम दिखाया।