Breaking News
Haryana News

गृह मंत्री अनिल विज ने डीसी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठकर परियोजना को लेकर चर्चा की|

चंडीगढ़, 24 अगस्त – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि माल ढुलाई के लिए अम्बाला में नया फ्रेट टर्मिनल (माल गोदाम) बनेगा। अम्बाला की लोकेशन केंद्र में होने के कारण अम्बाला सहित आसपास राज्यों के व्यापारियों को देश के किसी भी कोने में उत्पाद भेजने या मंगवाने में बेहद आसानी होगी। (Haryana News)

विज ने इस संबंध में आज अंबाला में अपने आवास पर अम्बाला के डीसी डा. शालीन एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और परियोजना को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि फ्रेट टर्मिनल के निर्माण से अम्बाला के व्यापारियों के साथ-साथ आसपास यमुनानगर, पटियाला, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ एवं अन्य राज्यों के व्यापारियों को लाभ मिलेगा। ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर नया फ्रेट टर्मिनल बनाने की योजना है और अम्बाला-सहारनपुर लाइन पर अम्बाला छावनी के पास ही यह टर्मिनल बनेगा। टर्मिनल के लिए जमीन उपलब्धता को लेकर गृह मंत्री ने डीसी अम्बाला से चर्चा की। हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल डिवेलेप्मेंट कॉरपोरेशन (एचएसआईडीसी) द्वारा टर्मिनल के लिए जमीन उपलब्धता को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

टर्मिनल बनने से व्यापार को मिलेगा बढ़ावा : विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि फ्रेट टर्मिनल बनने से अम्बाला में व्यापार को बहुत बढ़ावा मिलेगा। व्यापारी अब तक सड़क माध्यम से अपने उत्पादों एवं अन्य सामान को अन्य राज्यों में भेजते थे, मगर फ्रेट टर्मिनल के जरिए सस्ती दरों में और तेजी से उत्पादन देश के कोने-कोने में भेजे जा सकेंगे। अम्बाला में टर्मिनल बनाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। (Haryana News)

टर्मिनल निर्माण को लेकर कई विभागों के अधिकारियों की बैठक भी हुई

डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर टर्मिनल निर्माण को लेकर बुधवार को अम्बाला डीसी डा. शालीन के अलावा डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (डीएफसीसीआईएल), कन्टेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक भी हुई। बैठक में जगह के चयन, टर्मिनल के निर्माण, यहां उपलब्ध सुविधाओं एवं अन्य पहलुओं पर चर्चा हुई।

मालगाड़ियों के लिए बन रहा रेल गलियारा

गौरतलब है कि मालगाड़ियों के जरिए तेजी से माल ढुलाई करने को लेकर ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कोरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। मालगाड़ियों के लिए यह अलग से रेल लाइन बन रही है जोकि जल्द प्रारंभ होगी। अम्बाला में इसी रेल लाइन पर फ्रेट टर्मिनल बनाने की योजना है। अम्बाला की लोकेशन केंद्र में होने के कारण यहां टर्मिनल उपयुक्त माना जा रहा है। टर्मिनल पर हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों से माल पहुंचना व ले जाना बेहद सुगम होगा। इस बैठक में भाजपा मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल व बिजेंद्र चौहान भी मौजूद रहे। (Haryana News)

About ANV News

Check Also

Om Prakash Dhankar

मौहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर नफरत फैला रहे है गांधी – भाजपाध्यक्ष धनखड़

झज्जर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने राहुल गांधी के उस बयान पर जुबानी हमला बोलो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share