हरियाणा में 2-2 सरकारी कोठियों पर कब्जा जमाए बैठे IPS अफसरों को गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा झटका दिया है। उन्होंने ऐसे अफसरों के खिलाफ जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही कोठियां खाली नहीं करने पर 100 से 300 गुना तक रेंट लिया जाएगा। वह लगातार इस मामले को लेकर फॉलोअप ले रहे हैं।गृहमंत्री अनिल विज इन अफसरों द्वारा दिए गए जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। वो कोठियों को लेकर स्पष्ट जवाब देने की बजाय बातों को गोल- गोल घुमाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए गृह मंत्रालय से भी इस मामले पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।अनिल विज के संज्ञान में जब यह मामला आया तो उन्होंने गृह विभाग के एसीएस को पत्र लिखा कि कुछ IPS अफसरों के पास 2 तो कुछ के पास 3 कोठियां है। ऐसे अफसरों से सरकारी कोठियां खाली कराई जाएं और उनसे नियमानुसार रेंट की भी वसूली की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कार्रवाई के बाद इसकी जानकारी भी विभाग के द्वारा दी जाए।अब जिन-जिन IPS अफसरों के पास 2-2 सरकारी कोठियां हैं, उन्हें अपनी जेब ढीली करनी होगी। इसकी पीछे की वजह हरियाणा सिविल सर्विसेज (हरियाणा गवर्नमेंट के सरकारी कर्मियों का अलाउंस ) नियम 2016 है, जिसके मुताबिक इनसे 100 से 300 गुना तक रेंट वसूला जाएगा।
