नई दिल्ली। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज इन दिनों आस्ट्रेलिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हुए हैं। अनिल विज से पहले लंदन में तत्कालीन उद्योग मंत्री विपुल गोयल भी गीता जयंती महोत्सव में पहुंचे थे। खैर, विज ने इस दौरान महाराजा वेला विस्टा रेस्टोरेंट में आस्ट्रेलियन इंडियन बिजनेस ट्रेड फेडरेशन के प्रमुख राहुल जेटी द्वारा आयोजित लंच में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ पानीपत ग्रामीण के विधायक महीपाल ढांडा सहित फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रधान बीआर भाटिया सहित आस्ट्रेलियन हरियाणवी फेडरेशन के अध्यक्ष सेवा सिंह रेडू और उद्यमी रितेश भाटिया, हेमंत बब्बर, अरुण शर्मा, उमेश शर्मा, सोम भाटिया भी मौजूद थे।

अनिल विज ने आस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों सहित वहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष हरियाणा में बेहतर कानून व्यवस्था, ईज आफ डूइंग बिजनेस, ईज आफ लिविंग में हरियाणा की बेहतरी के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि यह सब हरियाणा के ईमानदार और कर्मठ मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व के कारण ही संभव हो सका है।