नशे से लेकर स्वच्छता तक गृह मंत्री पूरे सख्त हो चुके है। अब नशे पर भी वार होगा तो नगर निगम में भी सुधार होगा। यमुनानगर पहुंचे गृह मंत्री ने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की , जहां ओपी चौटाला की बयानबाजी पर भी निशाना साधा, तो वही सीएम और विज के बीच चल रही मनमुटाव की चर्चा पर भी विज बोले, सीएम मेरे बहुत अच्छे मित्र है कोई खटास या मनमुटाव नही है। तो वहीं निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के भरस्टाचार के आरोपो से लेकर दिल्ली चुनावों में भाजपा की जीत का दावा किया। नागरिक संशोधन एक्ट (caa) के जनजागरण अभियान के बारे में भी बताते हुए कांग्रेस पर जुबानी हमला किया। साथ ही 250 रूपए बुढापा पेंशन बढ़ाने को फिलहाल नए साल का तोहफा बताया।