रेवाड़ी के सर्कुलर रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भिवानी बोर्ड़ की हाल ही में हुई परीक्षाओं में मेधा सूची में नाम दर्ज करने वाली 75 छात्राओं को सम्मानित किया गया. इनमे कक्षा 10वीं की 22 तथा 12वीं की 51 छात्राओं को मुख्य अतिथि उप ज़िला शिक्षा अधिकारी / ज़िला परियोजना समन्वयक – समग्र शिक्षा मुकेश कुमार व विशिष्ठ अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी पृथ्वी सिंह यादव प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन का सफल निष्पादन करते हुए अंग्रेजी के प्राध्यापक महेश शर्मा ने सत्र 2019-20 में अर्जित विद्यालय की उपलब्धियों से मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथि को अवगत कराया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा कोरोना काल की Lockdown अवधि में “घर से पढाओ अभियान” के अंतर्गत सक्रिय भूमिका अदा करने वाले शिक्षकों में पूनम यादव – प्राध्यापिका गणित, रेणुका यादव – प्राध्यापिका कंप्यूटर साइंस, कविता पी.आर.टी., प्रेम कुमार – प्राध्यापक रसायन शास्त्र, मनोज कुमार व महेश शर्मा – प्राध्यापक अंग्रेजी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।