Sunday , September 8 2024
Breaking News

खौफनाक घटना – अपने 5 वर्षीय बेटे का किया क़त्ल, फिर सिर काटकर खा गई मां

मिस्र (Egypt) की राजधानी काहिरा (Cairo) में एक मां की ममता को तार-तार करने वाला मामला सामने आया हैं। अक्सर, एक मां अपने बच्चे को हर बुरी नज़र से बचाती हैं, हर मुश्किल घड़ी में अपने बच्चो के साथ रहती हैं मां अपने बच्चो के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती हैं एक माँ, लेकिन क्या हो जब वो मा हैवान बन जाए। ऐसा ही एक मामला मिस्र में देखने को मिला, जहा एक निर्दयी मां ने अपने 5 वर्षीय मासूम बेटे को चाकू से काटकर मार डाला। इतना ही नहीं इस निर्दयी मां ने अपने बच्चे की हत्या करने के बाद उसके सिर को खा गई। अपने पांच साल के बेटे का सिर धड़ से अलग कर देने वाली मां का कहना है कि वह चाहती थी कि उसका बेटा हमेशा उसके साथ रहे और इसलिए उसने ऐसी खौफनाक घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, काहिरा में हना मोहम्मद हसन नमक एक 29 वर्षीय महिला ने अपने ही बेटे का क़त्ल कर उसको खा गई। मिस्र के एक कोर्ट ने आरोपी हसन को आपराधिक रूप से पागल घोषित कर दिया है।

ज़ागाज़िग के क्राइम कोर्ट के जजों ने फैसला सुनाया कि दोषी महिला को किसी भी तरह से बेगुनाह नहीं समझा जा सकता हैं। वही, 30 सितंबर को कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि दोषी हना मोहम्मद हसन को मनोरोग यूनिट में रखा जाए. कोर्ट का मानना है कि मां ने पागलपन की स्थिति में अपने बेटे को मार डाला था. पुलिस के अनुसार, मां ने अपने बेटे के सिर को चाकू से काटने के बाद पानी में गरम करके खा लिया था। महिला द्वारा दिए गए अपने बयान में कहा कि वह अपने बेटे को हमेशा अपने साथ रखना चाहती थी, इसलिए उसने ये खौफनाक कदम उठाया।

कोर्ट के बयान में इस बात का खुलासा किया गया कि हना मोहम्मद हसन का पूर्व पति पत्नी की मेंटल हेल्थ के कारण अपने बेटे यूसुफ की कस्टडी के लिए केस लड़ रहा था. इस कस्टडी से अपने बेटे को बचाने के लिए ही मां ने अपने बेटे यूसुफ का क़त्ल कर दिया। कोर्ट ने शुरुआती मनोचिकित्सीय रिपोर्टों से पाया की हसन को मानसिक बीमारी थी. यही वजह हैं कि उसने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया। उसने बाथरूम में अपने बेटे के सिर पर तीन बार चाकू से वार किया, उसके बाद उसका सिर जला दिया. बेटे के शरीर के बाकी हिस्सों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया. उसने ऐसा सबूतों को छिपाने के लिए किया। हालांकि, अब दोषी महिला पुलिस हिरासत में हैं।

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *