Monday , November 11 2024
Breaking News

चूरू में भीषण हादसा, खड़े ट्रक से जा टकराई वाहन; हादसे में 5 पुलिसकर्मियों की हुई मौत; अन्य 2 घायल

राजस्थान के चुरू जिले में रविवार यानी आज तड़के एक वाहन की एक खड़े ट्रक में टकराने के कारण दर्दनाक हादसा हो गया। इस भीषण हादसे में 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, वही दो अन्य घायल हो गए हैं। चूरू के पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक द्वारा बताया गया कि ये हादसा सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में हुआ हैं। आपको बता दें कि मृतक पुलिसकर्मी चुनावी बैठक में शामिल होने तारानगर जा रहे थे, उसी दौरान सभी पुलिसकर्मी हादसे का शिकार हो गए। मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान खींवसर थाने के ASI रामचन्द्र, कांस्टेबल कुंभाराम, सुरेश मीना, थानाराम और महेंद्र के रूप में हुई है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे का शिकार हुए पुलिसकर्मियों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया X (पू्र्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि, ‘आज सुबह-सुबह चूरू के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र में एक वाहन दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के हताहत होने की दुखद खबर मिली। इस दुर्घटना में मारे गए सभी पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

वही, राज्य में बीते 6 दिन पहले बाड़मेर के धोरीमना थाना क्षेत्र में कार और ट्रेलर गाड़ी की जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों सहित छह लोगों की मौत हो गई। हादसा 13 नवंबर को हुआ। धोरीमन्ना स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) सुखराम विश्नोई ने कहा कि आमने-सामने की टक्कर में मरने वालों की पहचान धनराज (45), स्वरांजलि (5), प्रशांत (5), भाग्य लक्ष्मी (1), गायत्री (26) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी के अनुसार, कार सवार महाराष्ट्र के भालगांव के निवासी जैसलमेर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए धोरीमन्ना के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और घायलों को इलाज के लिए सांचौर रेफर किया गया है। वही, चूरू में हुए इस हादसे में घायल पुलिकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया हैं।

About admin

Check Also

IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?

CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *