फतेहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। सगाई के बाद साथियों संग निकले फॉर्च्यूनर सवार तीन दोस्तों की रविवार रात करीब दो बजे सड़क हादसे में मौत हो गई। कार सवार दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें कानपुर रेफर किया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर निवासी मयंक सचान की रविवार शाम रिंग सेरेमनी थी। कार्यक्रम के बाद रानी कॉलोनी निवासी मित्र गौरांग, राधानगर निवासी शिवम गुप्ता, मयंक व दो अन्य मित्रों के साथ कार से घूमने निकले थे। सदर कोतवाली भिटौरा रोड मवइया गांव के पास अनियंत्रित कार पेड़ों से टकराई। सड़क किनारे लगे बिजली पोल को तोड़कर कार खंती में चली गई। हादसे में कार के परखचे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार से गौरांग, मयंक और शिवम को मृत हालत में बाहर निकाला गया। कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि सभी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है।
Tags Accident News anv news breaking news FATEHPUR fatehpur latest news fatehpur news latest news latest upadtes new at first news at first news on top news online News Updates recent news Road Accident up news uttar pradesh
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …