Breaking News

झज्जर नगर परिषद में हाउस की बैठक बुलाई गई

(सुमित कुमार)- झज्जर नगर परिषद में हाउस की बैठक बुलाई गई ,बैठक में सभी पार्षद रहे मौजूद पार्षद अपने एजंडो को लेकर एक दूसरे पर विरोध करते हुए नजर आए बैठक से मीडिया को रखा गया दूर झज्जर सापला चौक पर मूर्ति और नामकरण को लेकर हुआ विरोध दोनों पक्ष पहुंचे झज्जर नगर परिषद हाउस की बैठक में आज झज्जर नगर परिषद में नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में सभी पार्षद उपस्थित रहे मजे की बात यह रही कि जब-जब हाउस की बैठक बुलाई गई है महिला पार्षद की हाजिरी कम मिली महिला पार्षदों के पति की हाजिरी ही देखने को मिली आपको बता दें कि जिले सिंह सैनी चेयरमैन ने बताया कि मीटिंग में 4 नए मुद्दों पर चर्चा की गई पहला मुद्दा पंडित राम पार्क जो तोड़ा गया था |

उसको लेकर नगर परिषद द्वारा दोबारा से उसे लीज पर लेने की बात कही करीब 4 से 5 घंटे बैठक का आयोजन हुआ झज्जर शहर मैं आज सफाई चरमराई हुई थी किसी भी पार्षद व चेयरमैन अधिकारी ठेकेदारी पर लगे कर्मचारी व ठेकेदार ने शहर की गंदगी की तरफ नहीं दिया ध्यान मीडिया कर्मियों द्वारा चेयरमैन से जब इस संबंध में बात की गई तो पल्ला झाड़ते नजर आए जिले सिंह सैनी चेयरमैन कहा कि ऐसा नहीं है शहर में साफ सफाई लगातार जारी है g20 को लेकर ड्यूटी आग लगाई गई थी |

उसको लेकर कई जगह पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं उन्हें जल्द ही दुरुस्त करा दिया जाएगा ,झज्जर अंबेडकर चौक पर सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ गया जिससे सड़कें टूट रही है आसपास के दुकानदारों को गंदगी भरी बदबू सहनी पड़ रही है राहगीरों की माने तो राहगीर भी वहां से निकलने में काफी मशक्कत कर रहे हैं वाहनों द्वारा वहां से निकलना भी दुर्लभ हो गया है |

कई बार हादसा होने का भी भय बना हुआ है शहर का मेन चौक कहलाने वाला अंबेडकर चौक है अब देखने वाली बात यह है कि नगर परिषद के चेयरमैन और पार्षद लोगों ने वोट देकर बनाई हैं क्या यह लोग अपने वायदों पर कितना खरा उतरते हैं |

About ANV News

Check Also

झज्जर सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत पिता घायल

 गांव खेड़ी खुमार निवासी प्रदीप व उसके पिता राजवीर छुछकवास गांव के नजदीक एक होटल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share