हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है। 10वीं कक्षा की टाॅप-10 मेरिट सूची में भी बेटियों ने बाजी मारी है। टाॅप-10 मेरिट सूची में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें से 71 छात्राएं हैं। 12वीं कक्षा की तरह 10वीं की मेरिट में भी बेटियों ने परचम लहराया है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की रिद्धिमा शर्मा ने 99.86 फीसदी अंक लेकर प्रदेश में टाॅप किया है। वहीं न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना की कृतिका शर्मा 99.71 फीसदी अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं के शिवम शर्मा, ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू की धृति तेगटा व भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ के रुशिल सूद ने 99.57 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को 2024 में संचालित की गई दसवीं कक्षा के नियमित, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार व अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित किया किया गया। 12613 फेल हुए हैं। मेरिट सूची में सरकारी स्कूलों के 22 व निजी स्कलों के 70 मेधावियों ने जगह बनाई है। मेरिट सूची में हमीरपुर जिले से सबसे अधिक 19 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। वहीं बिलासपुर से 15, चंबा दो, कांगड़ा 15, कुल्लू 10, मंडी 15, शिमला तीन, सोलन दो, सिरमाैर एक व ऊना जिले से 10 विद्यार्थी शामिल हैं। इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले 15 दिन पहले परिणाम घोषित किया गया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा में उत्तीण परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रमाण पत्र डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवाई जा रही है। के लिए 500 रुपये व पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय की दर से 22 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।केवल ऑनलाइन के माध्यम से निर्धारित शुल्क सहित प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे तथा ऑफलाइन व बिना शुल्क के प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
Tags anv anv daily news for you anv news anv news for you breaking news daily latest updates daily news news news daily news updates for you trending
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …