शुक्रवार यानी आज हिमाचल प्रदेश के शिमला में एचआरटीसी बस पलटने की खबर सामने आई हैं. शिमला जिले के ठियोग में एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, ठियोग में सुबह लेलूपुल में एचआरटीसी बस पलट गई। इस हादसे में 10 से 12 यात्री घायल हुए हैं। जिन्हे हादसे के बाद उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, एचआरटीसी बस (HP 03-6127) शिमला से थरोच जा रही थी। बस अनियंत्रित होकर सैंज के लेलूपुल के साथ ड्रेनेज में पलट गई। हालांकि, हादसे में लोगों को ज्यादा नुकसान नहीं पंहुचा। वही, बस सड़क से बाहर की ओर पलटी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन बस के पहाड़ी की तरफ पलटने से बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में करीब 35 यात्री सवार थे।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और उपचार के लिए ठियोग अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अब सभी घायल लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।