जिला लाहुल स्पीति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कांग्रेस सेवादल एग्जेक्युटिव कमेटी के सदस्य अनिल सहगल की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने आज एचआरटीसी केलंग के क्षेत्रीय प्रबंधक राधा देवी से भेंट कर जनसमस्याओं को सुलझाने बारे चर्चा की। सहगल ने कहा कि निगम द्वारा लाहुल के भीतर जो भी बस सेवाएं किसी कारण वश बंद किये गए है उन बस सेवाओं को पुनः बहाल किया जाए। ताकि लोगो को आने जाने में परेशानी न हो। उन्होंने तांदी व वारपा पंचायत के 15 गांव को जोड़ने के लिये लप्शक कुल्लू वाया केलंग बस सेवा तुरंत शुरू करने की मांग की है।
ओथांग, यंगथांग, गोहरमा ओर केलंग प्यूकर बस सेवा भी बंद है उन सभी रूठो से बस सेवाएं नियमित रूप से चलाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्रीय प्रबन्धक राधा देवी से यह भी मांग की कि निगम द्वारा केलंग बस डिपो के अंतर्गत जो बस सेवाएं किलाड़ सब डिप्पो के भीतर चलाई जा रही है उसे बंद कर चंबा निगम के साथ जोड़ा जाए ताकि केलांग परिवहन निगम को इस के संचालन में जो परेशानी आती है उस से निजात मिल सके।काजा सब डिपो को किन्नौर निगम से न जोड़ कर उसे केलंग निगम के साथ जोड़ा जाए ताकि निगम को जिला के भीतर कुशल प्रबंधन में आसानी हो। क्षेत्रीय प्रंबधक राधा देवी ने भरोसा दिलाया कि लाहुल के भीतर जो बस सेवाएं बंद है उन को वह हालात का जायजा लेने के बाद जनहित की मांग को शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास करेंगी। जहां तक किलाड़ बस सव डिपो को चंबा तथा काजा को केलंग निगम के साथ जोड़ने की बात है उसे सरकार एवं निगम के एमडी के ध्यान में लाया जाएगा।