Breaking News

रोहडू मे शर्मसार हुई इंसानियत,पहले पीटा, फिर आँखों में डाली मीर्ची

रोहडू उपमंडल की टिक्कर तहसील के तहत टिक्कर बाजार ने एक दुकानदार की ओर से मानवता को शर्मसार करने की हरकत सामने आई है। जहां पर उसने एक मासूम की नादानी पर आक्रोशित होकर उसे पिटने, आंखों मे मीर्ची डालकर लोगों के सामने उसे निर्वस्त्र कर लोगों के सामने बेर्शन कर लिया। हैरत की बात तो तब हुई आरोपी ने इस पुरे शर्मनाक कृत्य को भरे बाजार में दर्जनों लोगों के बीच किया। जिसमें सभी लोग भी केवल तमाशा देखते रहे।

वही पुलिस ने गत दिनों पहले हुए इस शर्मासार कृत्य को लेकर धारा 341, 323 और 75 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। जिसमें पीडित मासूम के पिता नरेश ने बताया कि आरोपी राहुल सोनी पुत्र शिव कुमार ने मिठाई की दुकान मे मेरे 15 वर्षीय मासूम बेटे का रास्ता उसे बेहरहमी से पीटकर सभी लोगों के सामने उसे निर्वस्त्र कर दिया। इस आरोपी ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर भी फेंका है।

डीएसपी रोहडू रविद्र शर्मा ने बताया कि मासूम के साथ हुए इस जुर्म को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला बेहद संगीन है। पुलिस मामले की गहन तपतीश में जुट गई है। आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही अमल में लाई जाएगी।

About ritik thakur

Check Also

Himachal News

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज व्यवसायिक प्लान तैयार करने की कार्यशाला आयोजित की गई

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में अपना व्यवसायिक प्लान तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share