बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रंजीतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज के खिलाफ किया प्रदर्शन । सभी ने एसपी कार्यालय के बाहर बैठ हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना विरोध जताया। इस दौरान जिला सचिवालय से एसपी कार्यालय की तरफ आ रहे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की हल्की धक्का-मुक्की भी हुई क्योंकि वह सभी जबरन अंदर आ रहे थे और पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास कर रही थी।
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं बे आज रंजीतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन किया।इसके पीछे की वजह के बारे में शिकायत कर्ता सुमन लता ने बताया कि जो यमुनानगर के गांव मुगलवाली की रहने वाली है।
उसने बताया कि कुछ दिनों पहले वह अपने घर के बाहर ट्रॉली ट्रैक्टर से भूसा उतार रहे थे। कि उस दौरान ट्रैक्टर में तेल खत्म हो गया जजिस कारण ट्रेक्टर वही रोकना पड़ा । कुछ देर बाद विवाह रंजीतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज और उनके पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सुमनलता नामक महिला से अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करना शुरू कर दिया। इसी मामले को लेकर आज यमुनानगर जिला सचिवालय में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चौकी इंचार्ज रंजीतपुर के खिलाफ प्रदर्शन किया और यमुनानगर के एसपी कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया । इस दौरान जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए बैरी गेट को पार करते हुए जबरन जिला सचिवालय के अंदर घुस गए इस दौरान पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं में हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। लेकिन प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता जिला सचिवालय के अंदर से होते हुए ऊपर एसपी कक्ष के बाहर पहुंच गए।और एसपी मोहित हांडा के कार्यालय हनुमान चालीसा पाठ कर अपना विरोध जताया। साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले में पुलिस को 3 दिन का समय दिया है कि अगर इस मामले में पुलिस द्वारा संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई तो आगे इस मामले को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।वही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए डीएसपी हेडक्वार्टर कंवलजीत सिंह पहुंचे और उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।