जोगिंदरनगर उपमंडल के तहसील लडभड़ोल की ग्राम पंचायत ऊटपुर मे आज विधायक प्रकाश राणा की अगुवाई में सैंकड़ों की संख्या में समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा | उन्होंने कहा कि जोगिन्दरनगर में भाजपा परिवार का कुनबा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं|
इसका विशेष कारण है विधायक प्रकाश राणा की कार्यशैली, कुशल नेतृत्व,हर छोटे बड़े व्यक्ति, माता-बहन को मान-सम्मान देना, प्रत्येक पँचायत में एक समान निधि डालना हैं।विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि उनके द्वारा जनता को वह मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना जिसके लिए जनता पिछले चार दशकों से तरस रही थी |
सबसे बड़ा कारण भेद भाव की राजनीति को दूर करके सबका साथ सबका विकास नीति को अपनाना।उन्होंने कहा कि लोग पूरी निष्ठा से भाजपा को ज्वाइन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि साथ की साथ लोग कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं।इस मौके पर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा सदस्य रीमा राणा, लांगणा वार्ड की जिला परिषद सदस्य ममता भाटिया, चौंतड़ा बीडीसी चैयरमैन रमा देवी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।