Monday , September 16 2024

पति ने सब्जी में बिना पूछे डाल दिए 2 टमाटर, पत्नी ने नाराज़ होकर छोड़ा घर

टमाटर की आसमान छूती हुई कीमतें अब रिश्तो में दरार डालने लग गई है,मध्यप्रदेश के शहडोल में एक परिवार एक शख्स ने पत्नी से बिना पूछे सब्जी में दो टमाटर क्या इस्तेमाल कर दिए घर में तूफान खड़ा हो गया

पत्नी नाराज होकर बेटी को साथ लेकर घर छोड़ कर चली गई पत्नी के घर छोड़ने के बाद अब यह मामला पुलिस तक जा पहुंचा है

आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

बम्होरी निवासी संजीव शर्मा ने बताया कि एक छोटा सा ढाबा चलाता है इसके अलावा टिफिन का भी काम करता है उसने बताया कि 3 दिन पहले टिफिन में देने के लिए घर में सब्जी पक रही थी, तभी मैंने पत्नी से बिना पूछे उसमें दो टमाटर काट कर डाल दिए इतना देखते ही पत्नी आग बबूला हो गई ,और वह झगड़ने लगी टमाटर इतना महंगा है और तुमने दो टमाटर सब्जी में डाल दिए, इसी बात से हम दोनों के बीच झगड़ा होने लगा |

संजीव वर्मा ने बताया कि घटना के बाद उसने धनपुरी थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई कि पत्नी सुबह वाली बस में बैठकर कहीं चली गई है, पुलिस के सामने पति संजीव वर्मा ने कसम खाकर शपथ ली कि अब जब तक टमाटर के दाम सामान्य नहीं हो जाते वह उनका इस्तेमाल सब्जी में नहीं करेगा बस पुलिस उसकी पत्नी को बेटी समेत वापस बुलवा दे टमाटर के बढ़े दाम को लेकर पति पत्नी के बीच हुए इस विवाद की चर्चा अब पूरे देश में है, हालांकि पुलिस का कहना है कि फरियादी शख्स की पत्नी का पता चल गया है मैं नाराज होकर अपनी बहन के घर उमरिया गई है |

About admin

Check Also

दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *