तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से हैवानियत की हदे पार करने वाला एक मामला सामने आया हैं. जहा एक नाबालिक बच्ची को दरिंदो ने अपनी हवस का शिकार बनाया। सूत्रों द्वारा बताया गया कि 16 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ उसके घर में घुसकर तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। दिल दहला देने वाली ये वारदात राचाकोंडा पुलिस आयुक्तालय के मीरपेट पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत नंदनवनम कॉलोनी में हुई है। (Hyderabad News)
चाकू की नोक पर दुष्कर्म का आरोप
एजेंसी को मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पीड़िता के घर में जबरन घुस गए और चाकू दिखाकर उसके भाई और अन्य बच्चों को धमकाया। चाकू की नोक पर आरोपितों ने पीड़िता के साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान के अनुसार, पीड़िता के घर में आठ युवक जबरन घुस गए थे और उनमे से चार आरोपी पीड़िता को घर की तीसरी मंजिल पर ले गए, जबकि बाकी युवको ने उसके भाई और घर में मौजूद तीन अन्य बच्चों को चाक़ू की नोक पर बंधक बना लिया। शिकायत के अनुसार, पीड़िता को ऊपर ले जाकर तीन आरोपितों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। जब लड़की चिल्लाई तब सारे आरोपी वहां से भाग गए। (Hyderabad News)
आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए 7 टीमें गठित की हैं। मकान के आसपास लगे CCTV फुटेज की छानबीन की जा रही है। रचाकोंडा के पुलिस कमिश्नर डीएस चौहान ने घटनास्थल और मीरपेट पुलिस थाना का दौरा भी किया है। हालांकि, पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और मामले के सभी आरोपियों की तलाश भी जारी हैं|