सरकाघाट। रोजगार के इच्छुक आवेदकों के लिए अच्छी खबर है। एसआईएस सिक्योरिटी जिला बिलासपुर हिo प्रo द्वारा सिक्योरिटी गार्ड्स के 120 पदों (केवल पुरुष) को नियमित आधार पर भर्ती किए जाने को लेकर रोजगार विभाग की मदद मांगी है I सरकाघाट अप रोजगार कार्यालय के प्रभारी सुनीत शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इन पदों को भरने के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास व ऊपर, आयु सीमा 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए तथा आवेदक की शारीरिक लम्बाई 168 सेमी व ऊपर व भार 56 से 95 किलोग्राम होना चाहिए तथा आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए I उन्होंने बताया की नियोक्ता के द्वारा चयनित आवेदकों को 16,500/- से 19,000/- रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगाI
इसके अतिरिक्त पेंशन, ग्रेज्युटी, ई.पी.ऍफ़, ई.एस.आई, इंश्योरेंस इत्यादी लाभ भी दिए जाएंगेI चयनित आवेदकों की नियुक्ति हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ में विभिन्न बैंक, मॉल, हॉस्पिटल व ओद्योगिक क्षेत्र में की जाएगीI आवेदकों को सूचित किया है की 12 जनवरी को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक बजे अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रोजगार पंजीकरण पत्र सहित रोजगार कार्यालय सरकाघाट में साक्षात्कार हेतु उक्त नियोक्ता के समक्ष उपस्थित हों ताकि आवेदकों का साक्षात्कार हो सकेI उन्होंने बताया की इस साक्षात्कार के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य लाभ देय नहीं होंगें I उन्होंने आम जनता से भी इस सूचना को जनहित में एक दूसरे से शेयर करने का आह्वान किया है ताकि अधिक से अधिक आवेदक इसमें भाग लें सकें।