Sunday , September 8 2024
Breaking News

संघोल में सख्ती के वावजूद भी नहीं रुक रहा अवैध खनन

सरकाघाट। हाल ही में सहायक आयुक्त राजस्व एवम तहसीलदार संधोल ओशिन शर्मा ने अवैध खनन पर प्रहार करते हुए चालान किए थे और खननकारियो को कड़ी चेतावनी दी थी लेकिन इसे नज़रअंदाज़ कर फिर से अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है, जिसमे आज संधोल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बल्याली गांव में ब्यास नदी के पास 2 ट्रैक्टरों के माइनिंग के चालान किए इसमें ट्रैक्टर नम्बर HP 21B- 0213 बलविंदर सिंह सपुत्र संभू राम गांव और डाo कोठुवा तहसील संधोल जिला मंडी तथा ट्रैक्टर नम्बर HP 28 – 6383 प्रदीप कुमार सपुत्र जगदीश चंद गांव बल्याली डाo और तहसील संधोल जिला मंडी हिमाचल प्रदेश का है जिनके पांच पांच हजार के चालान काटे गए है। आपको बता दें की प्रशासन ने खनन माफिया पर काफी हद तक नकेल कसी है जिसके फलस्वरूप ही पिछले चार दिनों के भीतर धड़ाधड़ करीब दर्जन भर ट्रैक्टर और टिपपर के करीब 55 हजार रुपए के चालान काटे गए है।

आपको बता दें कि अवैध खनन के चलते खननकारियों मसोत खड्ड, झंगी खड्ड, लहसनी खड्ड, बक्कर खड्ड में बने पुलों की नींव तक खोखली कर दी है। सांढा पतन पुल और हरसिपत्तन पुल के समीप अवैध खनन बेरोकटोक किया जा रहा है। लोग इन खननकारियोंं से परेशान है और प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है। जिसके चलते पुलिस अब हरकत में आई है और अवैध खनन पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है ताकि इसपर लगाम लगाई जा सके। वही यह शिकायत भी मिल रही थी की अवैध खनन में संलिप्त माफिया ने रेत के अवैध बड़े बड़े ढेर लगाकर डंपिंग की है जिसे बाद में चोरी छिपे बेचा जा रहा है। थाना प्रभारी धर्मपुर रजनीश ठाकुर ने बताया की बार बार चेतावनी देने के बावजूद भी अवैध खननकारी मानने को तैयार नहीं थे जिसके चलते ये कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया की आने वाले दिनों में और भी मुस्तैदी से अवैध खनन पर नकेल कसी जाएगी।

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *